Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsHindi Calligraphy Competition Held at Composite School Barai Para

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का किया आयोजन

Gonda News - इटियाथोक में कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में शनिवार को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा तीन से आठ तक के 32 बच्चों ने भाग लिया। सतीश कुमार और कृष्णा को क्रमशः प्रथम और द्वितीय श्रेणी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 22 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का किया आयोजन

इटियाथोक, संवाददाता। विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम मे शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गयी। दो श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता की प्रथम श्रेणी में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। दूसरी श्रेणी में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों में प्रतिभाग किया। विद्यालय के भाषा शिक्षक अरुण मिश्रा ने बताया की विभागीय निर्देश के क्रम में छात्र-छात्राओं के लेखन कौशल को निखारने एवं उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा दिए जाने की दृष्टिगत हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कुल 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम श्रेणी से सतीश कुमार को और द्वितीय श्रेणी से कृष्णा को सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए चयनित किया गया । दोनों विजयी छात्रों को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वहीं अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सलमान, गोपाल प्रसाद, अरुण मिश्र, सौरभ वर्मा विजय कुमार भारती और महेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें