Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDeoria and Gonda Teams Reach Finals in Two-Day Volleyball Tournament

गोंडा-देवरिया की टीमें फाइनल में पहुंची

Gonda News - प्राणदेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पायरखास में आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में देवरिया और गोंडा की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में गोंडा ने पायरखास को हराया जबकि देवरिया ने लखनऊ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 19 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
गोंडा-देवरिया की टीमें फाइनल में पहुंची

छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के प्राणदेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पायरखास में दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में देवरिया और गोंडा की टीमें फाइनल में पहुंची। प्राण देवी महादेव स्मारक तृतीय प्रांतीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच के बाद सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल मैच प्राणदेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पायरखास और चंद्र भान सिंह डिग्री कालेज मंडफ गोंडा के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मंडफ की टीम ने पायरखास की टीम को 25-17, 25-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल देवरिया और लखनऊ के बीच खेला गया । देवरिया की टीम ने लखनऊ को 25 -29, 25-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रबंधक डॉ पीएन द्विवेदी और संतोष धर द्विवेदी ने खेल का शुभारंभ कराया। प्रबंधक ने कहा कि खेलकूद से आपसी सौंदर्य और भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर सोनू सिंह ,पिंकू सिंह ,अरविंद सिंह ,देवता दीन पाण्डेय ,कज्जू पहलवान, रेफरी संकटा प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें