Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gonda: Action against 5 including Police Inspector RI and Babu case under many serious sections

थानाध्यक्ष, आरआई और बाबू समेत 5 के खिलाफ ऐक्शन, कई गंभीर धाराओं में मुकदमा

  • यूपी के गोंडा जिले में थानाध्यक्ष, आरआई और बाबू समेत पांच के खिलाफ ऐक्शन हुआ है। कोर्ट के आदेश पर पांचों के खिलाफ जालसाजी के साथ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
थानाध्यक्ष, आरआई और बाबू समेत 5 के खिलाफ ऐक्शन, कई गंभीर धाराओं में मुकदमा

गोंडा जेल में बंद व्यक्ति की जालसाजी कर गाड़ी ट्रांसफर करवाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन परसपुर थानाध्यक्ष और आरटीओ ऑफिस के आरआई और बाबू सहित पांच लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने आरटीओ के कर्मचारियों संग मिलकर जालसाजी करते हुए गाड़ी ट्रांसफर करवा ली है।

कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाने वाले उमाशंकर शुक्ला पुत्र जानकी प्रसाद ग्राम साकीपुर थाना नवाबगंज ने बताया कि उसके पुत्र विपिन कुमार शुक्ल ने अपने इस्तेमाल के लिए एक बुलेट खरीदी थी, जिसका पंजीयन उसके नाम है। आरोप है कि 21 फरवरी 2022 को कुछ पुलिस वाले घर आये और अपने को एसओजी का बताया। कहा कि थाना परसपुर में विपिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के लिए चलना पड़ेगा। उसके बाद इनका बेटा मोटरसाइकिल से दिनकर शुक्ला को साथ लेकर उनके साथ तरबगंज तक आया।

ये भी पढ़ें:गोंडा में कक्षा 9 की छात्रा के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के आरोपी दो युवक गिरफ्तार

आरोप है कि थाना परसपुर में तैनात थानाध्यक्ष संदीप सिंह, आरोपी लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय ने आपस में षड्यन्त्र कर लड़के विपिन को एक फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। आरोप यह भी है कि गिरफ्तारी प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराने के बहाने तमाम सादे कागजातों पर भी हस्ताक्षर जबरन बनवाया। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। मोटरसाइकिल थाने पर रह गयी। पीड़ित जब मार्च माह 2022 के अन्त में थाने पता लगाने गया तो कुछ पता नहीं चला। बाद में पता चला कि विपक्षीगण ने आपस में मिलकर साजिशकर कूचरचित कागज बनाकर जालसाजी से मोटरसायकिल मनोज कुमार पाण्डेय विपक्षी 23 फरवरी 2022 को ट्रांसफर कर दिया है। जबकि पीड़ित का कहना है कि उस दिन उसका लड़का विपिन कुमार जिला कारागार में बन्द था। आरोप है कि जालसाजी कर कूटरचित कागजात तैयार कर फर्जी ढंग से गाड़ी का स्वामित्व अन्तरित किया गया है। नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एसओ संदीप सिंह, आरटीओ के लिपिक रमेश कुमार, आरआई संजय कुमार, मनोज कुमार पाण्डेय, लक्ष्मीकांत पाण्डेय के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें