Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Go and bring dead body message sent to family members after killing a young man returning from Delhi in UP

जाकर लाश ले आओ, हत्याकर परिजनों को भेजा मैसेज, एक दिन पहले दी थी मारने की धमकी

दिल्ली से ट्रेन द्वारा गांव लौट रहे युवक की कुछ लोगों ने अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के रहने वाले युवकों को घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उनके पास मैजेस भेजा था कि महनवा जाकर उसका शव उठा लाओ।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बागपत, संवाददाताMon, 27 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
जाकर लाश ले आओ, हत्याकर परिजनों को भेजा मैसेज, एक दिन पहले दी थी मारने की धमकी

दिल्ली से ट्रेन द्वारा गांव लौट रहे युवक की कुछ लोगों ने अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के रहने वाले युवकों को घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उनके पास मैजेस भेजा था कि महनवा जाकर उसका शव उठा लाओ। आरोपियों ने पहले उनके घर पहुंचकर अंकित को जान से मारने की धमकी भी दी थी। कहा था कि बचा सकते हो तो बचा लेना, अंकित को हम मारकर ही छोड़ेंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। बली गांव के राजू ने बताया कि उसका भाई अंकित दिल्ली में नौकरी करता था। जिसका एक युवती से बातचीत को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते चौहलदा गांव के युवकों ने उनके घर आकर अंकित की हत्या करने की धमकी दी थी।

शनिवार रात अंकित दिल्ली में ड्यूटी कर ट्रेन से वापस लौट रहा था। अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर अंकित को तमंचा लगाकर नीचे उतार लिया गया और आरोपियों ने उसकी पिटाई की। इसी दौरान उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। गंभीर बिगड़ने पर आरोपी अंकित को सूरजपुर महनवा गांव के रेलवे ट्रैक के किनारे फेंककर चले गए।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ भीषण हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:अय्याशी के लिए मुस्लिम लड़कियों की डिमांग करता है जेलर, दारोगा का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:सहेली के भाई से लव मैरिज, बहन के देवर से बनाया संबंध, पति को गोमती में धकेला

आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद एक युवक परिजनों को मैसेज भेजकर अंकित को रेलवे ट्रेक से उठाकर लाने के लिए कहा था। उन्होंने अंकित का टटीरी के निजी अस्पताल में उपचार कराया, वहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद वे उसे लेकर बागपत सीएचसी पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि प्रेम संबंधों का मामला सामने आ रहा है। मृतक युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पहले घर जाकर दी धमकी, फिर भेजा मैसेज

परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने पहले उनके घर पहुंचकर अंकित को जान से मारने की धमकी दी थी। कहा था कि बचा सकते हो तो बचा लेना, अंकित को हम मारकर ही छोड़ेंगे। इसके बाद 25 जनवरी की रात में फोन पर मैसेज भेजा कि अंकित का काम तमाम कर दिया है। रेलवे पटरी के पास से शव उठाकर ले जाओ। अंकित की मौत के बाद परिजनों ने उक्त मैसेज पुलिस को दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें