ट्रेन के सामने कूद महिला ने दी जान
Ghazipur News - गाजीपुर में एक महिला ने अपनी बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच...

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग टेढवा और खोवा मंडी रेलवे क्रॉसिंग के बीच में एक महिला ने बच्ची के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। महिला की मौके पर मौत हो गई। बच्ची के पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्ची को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज जारी है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।