Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUttar Pradesh State Employee Federation Meeting Held March 1 Convention Planned

महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन एक मार्च को

Ghazipur News - गाजीपुर में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने रविवार को बैठक की। उन्होंने सभी घटक संघों से एक मार्च को अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन एक मार्च को

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अपने घटक सघों के साथ रविवार को बैठक की। इस दौरान कहा कि अधिवेशन में एक मार्च को अधिक से अधिक संख्या और अपने-अपने बैनरों के साथ पहुंचकर अधिवेशन को सफल बनाएं। महासंघ के घटक संघ चतुर्थ श्रेणी महासंघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि एक मार्च को 12 बजे से अधिवेशन जिलापंचायत सभागार में आयोजित किया जाएगा। मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक के अध्यक्ष अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ महासंघ के अधिवेशन में पहुचें। अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव और विशिष्ट अतिथि क्रान्ति सिंह होंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना यादव ने पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए कहा कि महासंघ के अधिवेशन मे बढ़चढ़ के भागीदारी किया जायेगा। बैठक में आलोक चौबे, हंसराज, उपेन्द्र यादव, मोहन, हरेराम यादव, पंकज यादव, राजेश यादव, सिहासन, राजनाथ, शंकर वर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी और संचालन जयप्रकाश यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें