Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUsiya Wins Barbal Khan Memorial Cricket Tournament Final Against Mathare

क्रिकेट में उसियां ने मथारे को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

Ghazipur News - दिलदारनगर के उसिया मिनी स्टेडियम में बारबल खान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें उसिया ने मथारे को हराकर ट्रॉफी जीती। उसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए, जबकि मथारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 24 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट में उसियां ने मथारे को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

दिलदारनगर। क्षेत्र के उसिया मिनी स्टेडियम में बारबल खान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में उसियां ने मथारे को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा। विजेता और उप विजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैच में उसियां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर चुनौतीपूर्ण स्कोर 139 रन बनाए। मथारे को जीत के लिए 140 रन बनाना था। इसमे मथारे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करते हुए काफी दबाव में दिखी। मथारे 15 ओवर में अपनी सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना पाए और उसिया के आगे मथारे को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका राशिद खान उर्फ पप्पू व परवेज खान ने निभाई। मैच के मुख्य अतिथि उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच उसिया के खिलाड़ी साहिल और मैन ऑफ द सीरीज मथारे के खिलाड़ी बेलाल हुए। इस मौके पर खुर्शीद खान, रिजवान खान, जुबेर खान, कबीर खान, गुफरान खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें