Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Road Accidents in Ghazipur Claim Two Lives One Finance Manager Among Victims

सड़क हादसे में मैनेजर समेत दो की गई जान

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सादात और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 26 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मैनेजर समेत दो की गई जान

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सादात और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। एक फाइनेंस कंपनी का मैनेजर था। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही लोग भागकर मौके पर आए। गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया।

सादात संवादसूत्र के अनुसान बिहार के समस्तीपुर स्थित हसनपर निवासी 27 वर्षीय समीर चौहान पुत्र मनोज सादात के एक फाइनेंस शाखा के प्रबंधक पद पर तैनात थे। वह गुरुवार को वाराणसी गए थे जहां से देररात बाइक से वापस आ रहे थे। इस दरम्यान चंद्रावती में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद वो कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें लहूलुहान हाल में अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान देररात में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पतार संवाद सूत्र के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतरांव गांव निवासी नदीम अंसारी पुत्र समल्लाह अंसारी गाजीपुर से अपने घर के लिए मोटर साइकिल से आ रहा था। इसी बीच मुहम्मदाबाद कस्बा पार करने के बाद दूरसंचार विभाग के ऑफिस के पास सामने से आ रहे ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे गाजीपुर रेफर कर दिया। गाजीपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पत्नी शहनाज का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें