सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में घायल रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में घायल रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी निवासी युवक की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की शादी एक सप्ताह पूर्व ही हुई थी। इसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई कोहराम मच गया।
रेवतीपुर गाँव के बहोरिक राय पट्टी निवासी 20 वर्षीय अनिल यादव अपने मां के साथ सड़क हादसे में घायल हो गया था। इन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया था। शनिवार को अनिल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मां सरस्वती देवी की हालात गंम्भीर बनी हुई है। परिजनों का रोते- रोते हाल बेहाल हो गया। 18 अप्रैल 2025 को अनिल की बारात बलिया जिले में गई थी। शादी के बाद अगले दिन 19 अप्रैल को बारात दुल्हन के साथ घर आई। पिता ने बताया कि बारात वापस आने के तुरंत बाद अनिल अपनी मां सरस्वती देवी को बाइक से लेकर रामपुर गंगा तट किनारे कक्कन छुड़वाने जा रहा था। बीच रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर बबुल के पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण दोनों मां और बेटे गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।