Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSafety Measures at Railway Station for Kumbh Mela Travelers

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित यात्रा के लिए किया जागरूक

Ghazipur News - दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने निरीक्षण किया। यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई, जिसमें ट्रेन में चढ़ने और प्लेटफार्म पर चलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित यात्रा के लिए किया जागरूक

दिलदारनगर। महाकुम्भ मेले के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज की ओर ट्रेनों से जाने वालो यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर मुन्ना लाल व आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर बाल गंगाधर व नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद यात्रियों से सावधानी पूर्वक ट्रेनों में चढ़ने की अपील की। महाकुम्भ में स्नान करने के लिए ट्रेन से जाने वाले महिला-पुरुष यात्रियों को लाउडस्पीकर से एनाउंस कर जनता को सचेत करने के लिए कहा गया। यात्रा के दौरान यात्री सावधानी पूर्वक सीढ़ी के सहारे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाएं। किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी भोजन या पेय स्वीकार न करें। इस मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें