Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsProtests Erupt Over Lack of Water Sprinkling on Under-Construction Four-Lane Road in Maradah

निर्माणाधीन फोरलेन पर पानी छिड़काव न होने पर किया प्रदर्शन

Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। सादात से मरदह तक निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर मरदह-कंसहरी मोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 27 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन फोरलेन पर पानी छिड़काव न होने पर किया प्रदर्शन

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। सादात से मरदह तक निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर मरदह-कंसहरी मोड़ से लेकर पनसेरवा, बहलोलपुर तक कहीं भी कार्यदायी संस्था और ठेकेदार सड़क पर पानी के टैंकर से पानी छिड़काव नहीं करा रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों सहित नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर मरदह-कंसहरी तिराहे पर एकत्र होकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की।

बताया कि सुबह से लेकर रात्रि तक वाहनों के आवागमन सहित हवा से धूल से सभी त्रस्त हो चुके है। कई लोगों धूल के कारण विभिन्न बीमारियों के चपेट में आ रहे है। बार-बार कार्यदायी संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों से निवेदन करके थक हार चुके है बावजूद इसके उनपर कोई असर नहीं है। चेतावनी दी कि यदि तत्काल नियमानुसार पर्याप्त पानी नहीं डलवाया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पप्पु चौहान, इसरार अहमद, पिन्टू कुमार, अखिलेश कुमार, सुदामा, रामदेव, बंटी गुप्ता, गजेंद्र यादव, जितेंद्र आदि पचासों की तादात में लोग उपस्थित रहे। इस बाबत निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के जीएम राजेश द्विवेदी ने कहा कि तत्काल नियमित पानी के छिड़काव के लिए सम्बंधित को निर्देशित कर समस्या का समाधान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें