थानों पर सुनी गई लोगों की फरियाद
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की अध्यक्षता और सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। जमीन विवाद, अवैध कब्जा, मारपीट संबंधित कुल 11 प्रार्थना पत्र पीड़ितों ने रखा। इसमें से मौके पर दो समस्याओं का निस्तारण किया गया। बची हुई शिकायतों को संबंधित को भेजकर तत्काल निस्तारित करने को कहा। एसपी ने कहा कि जनशिकायतों की सुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना आदि मौजूद रहे। वहीं करंडा थाने पर शनिवार को राजस्व संबंधी विवादों में कुल दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक पर मुकदमा लिखा गया। एक का समाधान नहीं हुआ। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व की टीम रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।