Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Arrest Six in Love Jihad Case Involving 17-Year-Old Girl

किशोरी को भगाने में दूसरे समुदाय के छह गिरफ्तार

Ghazipur News - सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 14 Feb 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी को भगाने में दूसरे समुदाय के छह गिरफ्तार

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाले युवक और उसके माता, पिता सहित छह लोगों को पुलिस ने मकदुमपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसओ और मखदुमपुर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता और आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। किशोरी को भगाने वाले युवक और उसके परिजन दूसरे समुदाय के हैं, जिससे यह मामला लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

मामले के अनुसार खिदिरगंज निवासी 19 वर्षीय मोनू उर्फ सद्दाम तीन दिन पहले एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह और मकदुमपुर चौकी प्रभारी अविनाश मणि तिवारी ने मकदुमपुर से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी युवक और उसके परिजनों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया। इनमें खिदिरगंज निवासी आरोपी मोनू उर्फ सद्दाम, उसका पिता मो. असलम उर्फ लंगड़, आरोपी का भाई मो. सलीम, मो. मेराज उर्फ गोलू पुत्र चेखुर, भुवर पुत्र छोटकन उर्फ प्रधान निवासी ग्राम मझवारा मानिकपुर थाना घोसी जनपद मऊ और आरोपी की मां नूरजहां शामिल हैं। आरोपियों और पीड़िता को कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें