Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMahashivratri Preparations DM Inspects Temples in Ghazipur for Smooth Devotee Experience

शिवालयों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर जनपद के सभी मंदिर में श्रद्धालु

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
शिवालयों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

गाजीपुर, संवाददाता। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर जनपद के सभी मंदिर में श्रद्धालु पहुंचकर माथा टेकेंगे। शिव मन्दिरो पर शान्तिपूर्ण श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने महाहर धाम सहित अन्य शिव मंदिर का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि महिलाओ की भीड़ ज्यादा रहेगी, जिससे मन्दिरों में दर्शन की कोई समस्या उत्पन्न न हो पहले से तैयारिया पूरी कर लिया जाय। उन्होने कहा कि महाहर धाम पर महाशिवरात्रि पर्व की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करायी जाय। वाहन पार्किग की जगह को चिन्हित कर सुनिश्चित कर लिया जाय एवं पार्किग स्थल एवं आने-जाने वाले रास्तो पर कोई विद्दुत तार लटका न हो, इसलिए पहले से ही निरीक्षण कर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। मन्दिर की साफ-सफाई प्रबन्धन की व्यवस्था हो। जिससे मन्दिर मे पानी न लगे एवं फिसलन न हो, शौचलय की व्यवस्था करायी जय। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की मन्दिर के आस-पास कोई भी छुट्टा पशु न रहें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की महाशिवरात्रि के दिन मेडिकल टीम मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने संबन्धित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया की मन्दिर में प्रवेश के लिए महिला एवं पुरूष की अलग-अलग लाइन लगाकर प्रवेश दिया जाय, एवं मन्दिर परिसर में खोया पाया केन्द्र बनाया जाय। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें