Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHindu Organizations Protest Against Violence in West Bengal Amid Waqf Law Controversy

ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Ghazipur News - सैदपुर में हिंदू संगठनों ने वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में हिंदू समुदाय के साथ हो रही बर्बरता और हिंसा बढ़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 23 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

सैदपुर, हिंदुस्तान संवाद। वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के साथ हो रही बर्बरता पर मंगलवार को सैदपुर तहसील परिसर में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। सैदपुर तहसील परिसर में हिंदू जनजागृति समिति के तहत विहिप, बजरंग दल, सनातन संस्था, हिंदू युवा वाहिनी और अखिल विश्व गायत्री परिवार के संगठनों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। हिंदू जनजागृति समिति के गोपाल पांडेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में हिंदुओं के साथ लगातार की जा रही बर्बरता और आतंकी घटनाओं ने अमानवीयता और अत्याचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। वक्फ संसोधन विधेयक के झूठा विरोध की आड़ में वहां हिंदू परिवारों को भयानक हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। उनके घरों, संपत्तियों, मंदिरों आदि को जलाकर राख कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भारत के संघीय ढांचे को बंगाल में ध्वस्त कर अपनी सरकार और वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह निरंकुश हो चुकी हैं। जिसके चलते बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ गई है। ममता बनर्जी के संरक्षण में पश्चिम बंगाल में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। कश्मीर की तरह पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं का पलायन शुरू हो गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के निरंकुश ममता बनर्जी सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग किया। इस दौरान श्रीकांत जायसवाल, सह कार्यवाह शुभम मोदनवाल, राजनारायण मिश्र, शुभम विश्वकर्मा, मोहित मिश्रा, आलोक पाण्डेय, संजय पाण्डेय, विनीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें