बाबा सियाराम दास की पुण्यतिथि पर निकाली कलश यात्रा
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। साकेत वासी श्री स्वामी सियाराम दास महाराज की तृतीय पुण्यतिथि

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। साकेत वासी श्री स्वामी सियाराम दास महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर फुलवारी खुर्द गांव में सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ और श्री राम कथा पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अबीर-गुलाल उड़ाते व जयकारे के साथ श्रद्धालु कलश लेकर रामघाट गंगा नदी पहुंचकर कलश में जल भरकर यात्रा आश्रम पहुंची। गांव में हनुमान मंदिर व सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया। कथा वाचक आचार्य रणधीर ओझा ने मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कराया। प्रथम दिन कथा का अनुसरण श्रद्धालुओं को सुनाया। कहा कि राम कथा विश्व में सभी कथाओं में श्रेष्ठ है, जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है, वह स्थान तीर्थ स्थल कहलाता है। कथा का आयोजन व सुनने का सौभाग्य भी प्रभु कृपा होती है। सोमवार 21 अप्रैल से अग्नि प्राकट्य और हवन प्रारंभ होगा। इस दौरान रोहित यादव, बिहारी यादव, विशाल यादव, संजय यादव, अनुपम यादव, विनीत यादव, राधेश्याम यादव, सर्वेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।