Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFree Health Camp in RevatiPur Over 400 Patients Examined by Specialists

शिविर में 400 से अधिक मरीजों की हुई जांच

Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 27 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 400 से अधिक मरीजों की हुई जांच

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने किया। शिविर में कैंसर, उदर रोग, नाक, कान, दांत, पेट, हड्डी, सुगर, ब्लड, फिजियोथिरैपी, बाल रोग, चर्मरोग आदि रोगों के 400 से अधिक मरीजों की जांच वाराणसी से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की। मरीजों को नि:शुल्क रूप से दवाएं भी वितरित किया।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस तरह का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से आमजन सहित अन्य लोगों को काफी सहुलियत होगी। कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुधेंदु शेखर ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के शिविर भविष्य नें अन्य जगहों पर भी लगाया जाएगा। कहा इसका उद्देश्य ऐसे लोगों तक जो कमजोर तबके ता अन्य ऐसे लोगों तक जो इलाज करा पाने में असमर्थ है। इसीलिए नि:शुल्क चिकित्सा, परीक्षण, दवा वितरण, सलाह शिविर का आयोजन किया गया। अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी राय, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, डाक्टर संजय कुमार, डाक्टर गोपाल सरन सिंह, डाक्टर शेखर सिंह, पिंटू राय, भोलानाथ, जयनारायण राय, विजय शंकर पाल, दीनबंधु, नागा, आदित्य नारायण, मनोज, दिनेश धर्मेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें