गेहूं खरीदारी का किया निरीक्षण
Ghazipur News - गाजीपुर के किसानों ने खलिहान में गेहूं की मोबाइल खरीदारी में आ रही समस्याओं की शिकायत की। डिप्टी आरएमओ और विपणन निरीक्षक ने किसानों को आश्वासन दिया कि गेहूं का उठान जल्द होगा और भुगतान तुरंत उनके...
गाजीपुर (गहमर)। किसानों के खलिहान से गेहूं की हो रही मोबाइल खरीदारी का निरीक्षण करने डिप्टी आरएमओ विपणन निरीक्षक के साथ किसानों के खलिहान पहुंचे। गेहूं की बिक्री में आ रही समस्याओं को किसानों ने अधिकारियों को बतायी। अधिकारियों ने कहा कि खरीदारी कर तत्काल उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा। खलिहान से मोबाइल खरीदारी का निरीक्षण करने डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडेय एवं विपणन निरीक्षक राकेश तिवारी शनिवार को स्थानीय गांव के मनिहर बन में किसानों के खलिहान पहुंचे। किसानों की शिकायत थी कि हम लोगो का गेहूं एक सप्ताह से तौलकर खलिहान में पड़ा हुआ है। अब तक वाहन उपलब्ध नहीं होने से रोज रात दिन रखवाली कर रहे हैं। डिप्टी आरएमवो ने कहा कि सारा गेहूं आज कल में यहां से उठाकर चला जायेगा। इसका भुगतान भी तत्काल करवा दिया जाएगा। इस मौके पर किसान संजय सिंह, चुन्नू सिंह संतोष सिंह, उपेंद्र सिंह, रमेश सिंह, योगेंद्र सिंह मास्टर, सुशील सिंह, आदित्य सिंह,उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।