आठ अप्रैल तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
Ghazipur News - गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने 2024-25 सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 09 और...

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने सम-सेमेस्टर सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों में बढ़ोत्तरी की गई है। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेशित संस्थागत और कैरीफॉरवर्ड छात्र-छात्राओं (स्नातक/स्नातकोत्तर - कला, विज्ञान, वाणिज्य) के लिए यह सुविधा लागू होगी। पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। इसके बाद 9 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। वहीं, फॉर्म सत्यापन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 होगी। इस तिथि के बाद फॉर्म भरने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।