Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsBus Accident on Varanasi-Gorakhpur Road 12 Injured Returning from Prayagraj Kumbh

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से बिहार के 12 यात्री घायल

Ghazipur News - - वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर के पास भोर में हुआ हादसा- वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर के पास भोर में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 21 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से बिहार के 12 यात्री घायल

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर के पास बुधवार की रात्रि में एक बजे प्रयागराज महाकुंभ से लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए जिनका पास के सीएचसी पर प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बस में बिहार के चंपारण जिले के मोतिहारी के श्रद्धालु सवार थे जो महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे।

बिहार के चंपारण जिले के मोतिहारी से 40 श्रद्धालुओं का एक दल प्रयागराज स्नान करने के लिए गया था। वहां से लौटने के दौरान बिरनो थाना क्षेत्र के भडसर गांव के समीप डायवर्जन होने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। वहां पर स्थानीय लोग जुट गए और घायलों को बस से निकालने लगे। सूचना पर मरदह, बिरनो पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई। 12 घायलों को तत्काल इलाज के लिए बिरनो सीएचसी पर भेजा गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं दस लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें से एक 65 वर्षीय रेखा देवी की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं नौ लोगों का इलाज कर छोड़ दिया गया। सभी को दूसरी बस से मोतिहारी भेज दिया गया। सीओ कासिमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि बस में कुल 40 श्रद्धालु सवार थे। डायवर्जन के पास अनियन्त्रित होकर बस पलटने से यह हादसा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें