Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAllahabad High Court Announces Additional Holidays April 14 and November 5

पांच नवंबर को बंद रहेगा न्यायालय

Ghazipur News - गाजीपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने निर्देश दिया है कि रामनवमी के अवकाश के बदले 14 अप्रैल को डा. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है। अब 14 अप्रैल को अवकाश के कारण 5 नवंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 26 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
पांच नवंबर को बंद रहेगा न्यायालय

गाजीपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की ओर से जारी अवकाश कैलेण्डर वर्ष 2025 नोट्स के पैरा-7 में उल्लिखित निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय अवकाश या सार्वजनिक अवकाश जो अवकाश दिवस में पड़ते है। उनके बदले में किसी अन्य कार्य दिवस को अवकाश घोषित किया जाना था। जिसके तहत रामनवमी का अवकाश जो रविवार को पड़ गया। इसके बदले 14 अप्रैल को डा. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जा चुका था। अब उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर अधीनस्थ न्यायालयों के लिए 14 अप्रैल को अवकाश घोषित होने पर अब पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं उच्च न्यायालय के आदेश पर वाह्य न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सैदपुर व मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियॉ एवं जमानियॉ चतुर्थ शनिवार को 28 जून को न्यायालयी कार्य के लिए खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें