कक्षा नौ और ग्यारह में प्रवेश प्रारंभ
Ghazipur News - सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। प्रधानाचार्य प्रत्युष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन फार्म विद्यालय से वितरित हो रहे हैं। कक्षा 9 की परीक्षा 29 अप्रैल...

सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा नौ और ग्यारह में प्रवेश प्रारंभ है। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रत्युष कुमार त्रिपाठी ने बताया गया कि सत्र 2025-26 में कक्षा नौ व 11 में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म विद्यालय से वितरित हो रहा है। प्रवेश के लिये इच्छुक छात्र-छात्राए प्रवेश फार्म प्राप्त कर प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। बताया की कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल और कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। उन्होंने बताया की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी के प्रवेश की अंतिम तिथि 17 मई है। इच्छुक छात्र छात्रा जल्द से जल्द आवेदन पत्र भरकर जमा करते हुए अपना एडमिशन सुनिश्चित कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।