सुलतानपुर-दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल
Gauriganj News - संग्रामपुर के कुड़वा महमदपुर गांव में शुक्रवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और...

संग्रामपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कुड़वा महमदपुर गांव में बीते शुक्रवार की शाम रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। हिनदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुड़वा महमदपुर निवासी बिटाना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को गांव के ही उत्कर्ष तिवारी, सुमित तिवारी, मंजू तिवारी, रीता तिवारी और सुनीता तिवारी ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए घर के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसे बचाने आई बेटी सिया के साथ भी मारपीट की गई। वहीं दूसरे पक्ष की रीता तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि बिटाना देवी से रास्ते को लेकर पुराना विवाद है। शुक्रवार को बिटाना, नीतू, चंदा, रीता और सिया ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से उन पर हमला किया। जिसमें वह और मंजू को चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ संग्रामपुर संदीप राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।