Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTrain Services Suspended Impacting Mahakumbh Pilgrims in Amethi

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद

Gauriganj News - अमेठी में रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल रूट से प्रयागराज तक जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है। इससे महाकुंभ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 25 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद

अमेठी। संवाददाता रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल रूट से प्रयागराज तक को जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद होने से महाकुंभ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालु सड़क मार्ग से यात्रा करने को मजबूर हैं।

शिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ में स्नान करने के इच्छुक लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। जायस, गौरीगंज, अमेठी व मिश्रौली आदि स्टेशनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने की तैयारी में हैं। लेकिन नियमित रूप से चलने वाली लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन तथा महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद होने से लोग परेशान दिखाई दिए। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुभाष चंद्र व मायादेवी ने बताया कि परिवार सहित प्रयागराज जाना चाहते हैं। प्रतापगढ़ तक किसी ट्रेन से जाएंगे। उसके बाद बस से जाना पड़ेगा। वहीं निजी साधनों से भी लोगों को प्रयागराज जाना पड़ा। अशोक तिवारी ने बताया कि प्रयागराज तक ट्रेन न चलने से महाकुंभ स्नान की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। गौरीगंज स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का संचालन तो बंद है। लेकिन दूर से आने वाली महाकुंभ स्पेशल गाड़ियां गौरीगंज स्टेशन पर रुक रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें