Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPrivate Schools Dominate UP Board Exam Results 2023

अमेठी-एक बार फिर रहा निजी विद्यालयों का दबदबा

Gauriganj News - अमेठी में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में निजी विद्यालयों ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अधिकांश स्थान निजी विद्यालयों के छात्रों ने प्राप्त किए। राजकीय और एडेड विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 27 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-एक बार फिर रहा निजी विद्यालयों का दबदबा

अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी निजी विद्यालयों ने अपना दबदबा कायम रखा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 10 की सूची में एक दो को छोड़ दिया जाय तो ज्यादातर निजी विद्यालयों के ही छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। तमाम कोशिशों के बाद भी राजकीय व एडेड विद्यालयों का प्रदर्शन चिंताजनक रहा। ये है विद्यालयों की स्थिति

जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 248 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 37 राजकीय, 25 एडेड तथा 186 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में कुल 80 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें 12 राजकीय, 22 एडेड व 46 निजी विद्यालयों शामिल थे।

दो एडेड विद्यालय ही बना सके टॉप 10 में स्थान

जिले में कुल 25 एडेड विद्यालय संचालित हैं। जिसमें गौरीगंज स्थित श्री रणंजय इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा आयुषी सिंह ने 93.17 प्रतिशत अंक के साथ टॉप 10 के सूची में छठां तथा एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना के छात्र महेंद्र प्रताप ने 92.17 प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर में रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज की छात्रा ऋचा सिंह ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप 10 में पांचवां स्थान प्राप्त किया। शेष 23 विद्यालयों के परीक्षार्थी टॉप 10 में स्थान नहीं पा सके।

टॉप 10 में निजी विद्यालयों का दबदबा

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों में एक बार फिर निजी विद्यालयों का दबदबा कायम रहा। इंटरमीडिएट के जिला टॉपर शिवम यादव श्री हनुमान इंटर कॉलेज कमलानगर तथा हाईस्कूल की टॉपर मंगलेश प्रजापति श्री काली इंटर कॉलेज विशेषरगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण की। इसके साथ ही 11 निजी विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने इंटर में टॉप 10 में जगह बनाई तो वहीं हाईस्कूल में 18 निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने टाप 10 में जगह बनाई।

राजकीय विद्यालयों का प्रदर्शन चिंताजनक

जिले में कुल 37 राजकीय विद्यालय संचालित हैं। लेकिन हाईस्कूल में इन विद्यालयों का कोई भी परीक्षार्थी टॉप 10 में जगह नहीं बना सका। हालांकि इंटर में जीजीआईसी सुनारीकला की छात्रा अंशिका ने 89.40 प्रतिशत अंकों के साथ छठां स्थान प्राप्त कुछ लाज जरूर बचाई। इसके अलावा कोई टॉप 20 में भी जगह नहीं बना सका।

शिवप्रताप इंटर कॉलेज की बादशाहत बरकरार

अमेठी कस्बे में स्थित शिव प्रताप इंटर कॉलेज ने हाईस्कूल व इंटर दोनों में टॉप 10 में जगह बनाई। हाईस्कूल में कॉलेज की छात्रा गौरी ने 92.50 प्रतिशत अंक के साथ छठां तो वहीं अथर्व शुक्ल ने 92.33 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। इंटर की टॉप 10 की सूची में भी दीपांजलि ने 89.10 प्रतिशत अंक के साथ सातवां तथा सूर्यांश सिंह ने 88.80 प्रतिशत अंक नौवां स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें