Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsOver 2500 Patients Treated at Health Fair in Amethi

सीएमओ के निरीक्षण में एएनएम मिली अनुपस्थित

Gauriganj News - स्वास्थ्य मेले में ढाई हजार से अधिक मरीजों का हुआ उपचार अमेठी। संवाददाता मुख्यमंत्री जन

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 16 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
सीएमओ के निरीक्षण में एएनएम मिली अनुपस्थित

स्वास्थ्य मेले में ढाई हजार से अधिक मरीजों का हुआ उपचार अमेठी। संवाददाता

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में ढाई हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। गंभीर रूप से बीमार 20 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं छह टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच कराई गई। सीएमओ ने जायस अस्पताल में लगे मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान एक एएनएम अनुपस्थित मिली। उन्होंने एएनएम से स्पष्टीकरण तलब किया है।

रविवार को जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने जायस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 42 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई थी। वहीं 12 मरीजों की जांच कराई गई। मेले में आए छह मरीज टीवी के संदिग्ध रोगी मिलने पर जांच कराया गया।

एएनएम नेहा भारती के अनुपस्थित मिलने पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है। सीएमओ ने बताया कि पूरे जिले के स्वास्थ्य मेले में कुल 2513 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा वितरित की गई है। मेले में 1035 पुरुष, 1101 महिला व 377 बच्चों का उपचार किया गया। 57 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सीएमओ ने 57 डॉक्टर व 257 पैरामेडिकल स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं डॉ. पीतांबर कनौजिया ने जेठू मवई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मेले में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें