Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsOpen Drains in Gauriganj Raise Safety Concerns as Local Residents Demand Covers
खुली नाली से दुर्घटना की आशंका
Gauriganj News - गौरीगंज में सड़क किनारे बनाई गई चौड़ी और गहरी नाली खुली रहने से स्थानीय निवासियों में चिंता है। गौरीगंज कोतवाली से जिला पंचायत कार्यालय तक नाली खुली पड़ी है, जिससे एक छुट्टा पशु भी गिर गया था।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 19 April 2025 10:14 PM

गौरीगंज। जिला मुख्यालय गौरीगंज कस्बे में जलनिकासी के लिए सड़क किनारे काफी चौड़ी व गहरी नाली बनाई गई है। लेकिन इन पर कहीं-कहीं ही पटिया रखकर ढंका गया है। अधिकांश स्थानों पर नाली खुली छोड़ दी गई है। गौरीगंज कोतवाली से लेकर जिला पंचायत कार्यालय व एसपी आफिस मोड़ तक नाली खुली पड़ी है। सिर्फ कार्यालय के गेट पर गाड़ियों के आने जाने के लिए पटिया रखी गई है। कुछ समय पूर्व एक छुट्टा पशु नाली में गिर गया था। जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया। कस्बा वासियों ने नाली ढंकवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।