Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsLack of Government Degree College Hinders Higher Education for Girls in Shukul Bazaar

बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए नहीं है राजकीय डिग्री कालेज

Gauriganj News - शुकुल बाजार क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज की कमी के कारण छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी के चलते छात्राएं निजी कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पा रही हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 21 Feb 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए नहीं है राजकीय डिग्री कालेज

शुकुल बाजार संवाददाता। उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में राजकीय डिग्री - कालेज न होने से छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संसाधन व फीस न जमा कर पाने के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्राएं निजी कालेजों में दाखिला नहीं ले पाती हैं। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। मांग के बावजूद भी राजकीय डिग्री कालेज का निर्माण नहीं हो सका है। सरकार की बालिकाओं को शिक्षित करने की मुहिम परवान नहीं चढ़ पा रही है। जिले को भले ही वीवीआईपी का दर्जा प्राप्त हो, लेकिन, बाजार शुकुल की बालिकाओं के लिए यह - बात कोई मायने नहीं रखती है। यहां बीते तीन दशक से अभिभावक राजकीय डिग्री कालेज बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए न तो जन प्रतिनिधि और न ही अधिकारियों ने कोई कदम उठाया। वर्तमान में जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी जो प्रदेश सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रह चुके हैं और कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा सांसद है। बावजूद बालिकाओं की शिक्षा के लिए क्षेत्र में समुचित इंतजाम है। बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ना तो चाहती हैं। लेकिन, आर्थिक तंगी के चलते निजी कालेजों में दाखिला नहीं ले पाती हैं। इससे इंटरमीडिएट से आगे की पढ़ाई खासकर गरीब वर्ग की छात्राओं की बाधित हो जाती है। अगर क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज खुल जाए तो गरीब परिवार की छात्राओं को इंटर के बाद की पढ़ाई जारी रखने में आसानी होगी।

जल्द शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अगर लोगों द्वारा राजकीय डिग्री कालेज की मांग की गई है। प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें