Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsIssues with Water Supply in Sangrampur Mismanagement in Tap Installation

एक दूसरे से सटाकर लगाई गई तीन टोंटियां

Gauriganj News - संग्रामपुर के नेवादा कनू गांव में हर घर जल योजना के तहत स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए टोटियां लगाई गई हैं। हालांकि, चार परिवारों के बीच तीन टोटियां एक दूसरे के सहारे रखी गई हैं। इसके अलावा, एक परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
एक दूसरे से सटाकर लगाई गई तीन टोंटियां

संग्रामपुर। क्षेत्र के नेवादा कनू गांव में ग्रामीणों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए हर घर जल योजना के तहत टोंटियां लगाई गई हैं। लेकिन जिम्मेदार कर्मियों ने चार परिवार के बीच तीन टोटियों को एक दूसरे के सहारे खड़ा कर दिया है। गांव के उदयराज पुत्र बद्री प्रसाद को कनेक्शन संख्या 432, रघुनाथ को 433 तथा शीतला प्रसाद को 434 नंबर दिया गया है। वहीं रामदेव को कनेक्शन संख्या तो दी गई है लेकिन टोटी नहीं लगाई गई है। यही नहीं गांव में कई स्थानों पर भी इसी तरह काम अधूरा छोड़कर जलनिगम कर्मी चले गए हैं। अवर अभियंता सत्यम कुमार ने बताया कि जल्द ही गड़बड़ी दूर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें