Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsInauguration of Annapurna Bhavan in Amethi Free Ration and Services for Villagers

अन्नपूर्णा भवन का एमएलसी ने किया उद्घाटन

Gauriganj News - अमेठी के बाहापुर ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का उद्धाटन हुआ। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब ग्रामीणों को निशुल्क राशन और अन्य जरूरी सामग्री एक ही स्थान पर मिलेगी। जनसुविधा केन्द्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 30 Jan 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
अन्नपूर्णा भवन का एमएलसी ने किया उद्घाटन

अमेठी। संवाददाता विकास खंड अमेठी के अंतर्गत बाहापुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का गुरुवार को उद्धाटन किया गया। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को एक ही स्थान पर निशुल्क राशन के साथ ही जरूरत की अन्य सामग्री मिल सकेगी। यहां पर जनसुविधा केन्द्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे लोगों को जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने गांव के उचित दर विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन की चाभी प्रदान किया। इस मौके पर डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी, ग्राम प्रधान सुनीता पाठक, विनोद पाठक, दांदूपुर प्रधान चन्द्रजीत यादव, पंचायत सचिव हेमंत कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें