Gauriganj Municipality to Develop Modern Park with Recreational Facilities अमेठी-मनीषी महिला महाविद्यालय के सामने बनेगा भव्य पार्क, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsGauriganj Municipality to Develop Modern Park with Recreational Facilities

अमेठी-मनीषी महिला महाविद्यालय के सामने बनेगा भव्य पार्क

Gauriganj News - गौरीगंज नगर पालिका हरित और मनोरंजन की सुविधाओं के साथ एक नया पार्क विकसित कर रही है। जलकुंभी से प्रभावित क्षेत्र को अब साफ किया जा रहा है और इसमें वाकिंग ट्रैक, तालाब और ओपन जिम जैसी सुविधाएं होंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-मनीषी महिला महाविद्यालय के सामने बनेगा भव्य पार्क

गौरीगंज। नगर पालिका गौरीगंज में स्थापना सुविधाओं के साथ ही हरित और मनोरंजन की सुविधा भी बढ़ रही हैं। वृद्ध आश्रम के बगल बने वीर शिवाजी पार्क के बाद मनीषी महिला महाविद्यालय के सामने स्थित लंबे समय से जलकुंभी से प्रभावित क्षेत्र को अब नया रूप दिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा यहां एक सुंदर, हरित और आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि लोदी पुल के बाद शहर में प्रवेश करते ही यह जगह पूरी तरह से जलमग्न थी और यहां रामबाण के साथ ही जलकुंभी बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि जलकुंभी की सफाई का कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है और उसके बाद इस स्थल को विकसित कर एक ऐसा पार्क बनाया जाएगा जिसमें वाकिंग ट्रैक, सुंदर तालाब और ओपन जिम की सुविधाएं होंगी।

यह स्थान स्थानीय लोगों के लिए न केवल मनोरंजन और टहलने का केंद्र बनेगा, बल्कि छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह एक उपयोगी स्थान सिद्ध होगा। नगर पालिका के इस प्रयास से क्षेत्र की सुंदरता में इज़ाफा होगा और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों को होगी सुविधा नगर क्षेत्र में अभी तक कोई पार्क नहीं था। माह भर पूर्व राजगढ़ में एक पार्क बनाया गया है। यह पार्क मुख्यतः वृद्ध जनों के लिए बनाया गया है। अभी बड़ी संख्या में लोग टहलने के लिए सुबह-शाम रेलवे स्टेशन और सड़क किनारे आते जाते हैं। पार्क बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। लगेगा 'आई लव गौरीगंज' का बोर्ड पार्क को आकर्षक बनाने के लिए इसमें 'आई लव गौरीगंज' का बड़ा और भव्य बोर्ड भी लगाया जाएगा। यह सेल्फी पॉइंट के रूप में युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगा और शहर की एक नई पहचान बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।