अमेठी-पंचायती राज दिवस पर लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र
Gauriganj News - पंचायती राज दिवस पर मुसाफिरखाना में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बैठक में शौचालय, मनरेगा जैसे...

मुसाफिरखाना। पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के उपरांत प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी विनय कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्राम सूरपुर काशीपुर और चितईपुर के लाभार्थियों राजनारायण, राजभवन, समीकुल निशा, मुनीरन बानो और हसीना बानो आदि को लाभार्थी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बैठक में शौचालय, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत साधूसरन, सचिव डॉ. सत्य प्रकाश यादव सहित कई विकास कर्मी और लाभार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।