Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Youth Attacked with Lathi and Pistol Villagers Capture Assailant

युवक पर लाठी डंडों से हमला, फायरिंग का आरोप

Gauriganj News - अमेठी के सरायखेमा गांव में मंगलवार शाम को कार सवार हमलावरों ने जवाहरलाल जायसवाल पर लाठी-डंडे से हमला किया। जब वह भागने लगे, तो एक हमलावर ने पिस्टल तान दी। ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 25 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर लाठी डंडों से हमला, फायरिंग का आरोप

अमेठी। संवाददाता कार सवार हमलावरों ने मंगलवार की शाम मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरायखेमा गांव में एक युवक पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। इसी दौरान एक हमलावर ने पिस्टल निकाल लिया। जिसे घेरकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई किया। पुलिस बुलाकर ग्रामीणों ने पिस्टल सहित हमलावर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पकड़े गए हमलावर से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी।

मंगलवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे सरायखेमा गांव में अमेठी-मुंशीगंज मार्ग पर मौजूद गांव निवासी जवाहरलाल जायसवाल पर कार सवार हमलावरों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शोर मचाते हुए वह जान बचाकर भागने लगा तो एक हमलावर ने उस पर पिस्टल तान दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पिस्टल लिए हमलावर को घेरकर दबोच लिया और जमकर पिटाई किया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए हमलावर को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और पिस्टल सहित आरोपी को कब्जे में लेते हुए थाने ले गई। जवाहरलाल जायसवाल ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति के इसारे पर उस पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। इस संबंध में एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए हमलावर की पहचान अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे स्वयंबर मजरे जंगल रामनगर निवासी शुभम कोरी के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें