Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Faces Water Crisis Amidst Scorching Heat - Urgent Need for Clean Drinking Water

अमेठी-ब्लॉक और सीएचसी में नहीं पेयजल की व्यवस्था

Gauriganj News - अमेठी के भेटुआ ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की भारी कमी हो गई है। लोग बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। केवल एक वाटर कूलर है, और न...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 25 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-ब्लॉक और सीएचसी में नहीं पेयजल की व्यवस्था

अमेठी। भीषण गर्मी में जहां प्रशासन को लोगों को राहत देने की दिशा में सक्रिय होना चाहिए, वहीं भेटुआ ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुद्ध पेयजल की अनुपब्धता लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। फरियादी, मरीज और उनके परिजन यहां प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी या पाउच खरीदने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। ब्लॉक परिसर में केवल एक वाटर कूलर है, जो कार्यालय के भीतर लगा है और आम लोगों की पहुंच से बाहर है। सीएचसी में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं न प्याऊ की व्यवस्था है, न ही ठंडे पानी के लिए कोई इंतजाम। मजबूरी में लोग नल का पानी पी रहे हैं, जिससे जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी गहराने लगी है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ब्लॉक और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं न बढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें