अमेठी: पारा 41 डिग्री पर ,दिन भर चल रही लू
Gauriganj News - अमेठी। शहर-दहकती धूप के बीच तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार हो गया।

अमेठी। शहर-दहकती धूप के बीच तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं गिर सका। सुबह से ही तेज लू ने आमजन की नींद उड़ा दी और दोपहर में बाजारों में इक्के-दुक्के ग्राहक ही दिखे।
ग्रामीण इलाकों में हालात और बदतर हैं। यहां सुबह-सुबह बिजली कटौती हो गई। पूरे दिन ट्रिपिंग और रोस्टिंग का क्रम जारी रहा। पर्याप्त बिजली न मिल पाने की वजह से इनवर्टर भी काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी ऐसी ही गर्मी बनी रहने की संभावना है, जबकि हल्की बादल-छाया और शाम को तापमान में कुछ कमी की आहट सिर्फ 26 और 27 अप्रैल तक मिल सकती है। आमेठीवासी फिलहाल स्वाध्याय, आराम और पर्याप्त पानी पीकर ही इस लू के कहर से बचाव की तैयारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।