Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi DM Inspects Rural Drinking Water Projects Under Jal Jeevan Mission

मजदूर बढ़ाईये, जल्दी पूरे करिये जल जीवन मिशन के काम

Gauriganj News - अमेठी। संवाददाता डीएम निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 13 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर बढ़ाईये, जल्दी पूरे करिये जल जीवन मिशन के काम

अमेठी। संवाददाता डीएम निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं को लेकर जिम्मेदारों की क्लास लगाई। डीएम ने कहा कि मजदूर बढ़ाकर जल्द से जल्द परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण काम करायें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने जल जीवन मिशन हेतु नामित तीन एजेंसियों मेसर्स वैलस्पन इंटरप्राइजेज, मेसर्स गायत्री-रैम्की तथा मेसर्स विंध्या टेलिलिंक्स-गाजा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम एके राव ने बताया कि जनपद में कुल 487 परियोजनाएं संचालित की जानी हैं जिनमें से 90 परियोजनाओं में सभी स्टेप पर कार्य पूर्ण करते हुए ओवरहेड टैंक के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। 115 परियोजनाओं में डायरेक्ट पंप के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। शेष परियोजनाओं पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है।

खोदी गई सड़कें रिपेयर करें

डीएम ने कहा कि कोई भी गांव, मजरा अथवा घर कनेक्शन से छूटने न पाए। पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र रिपेयर किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा हेल्थ वेलनेस सेंटरों को भी पाइपलाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, डीपीआरओ मनोज त्यागी, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, अधिशासी अभियंता जल निगम अनिल कुमार राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शैलेंद्र सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें