Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Begins Selection Process for 63 Academic Resource Persons in Basic Education Department

एआरपी बनने के लिए देनी होगी तीन चरणों की परीक्षा

Gauriganj News - अमेठी में बेसिक शिक्षा विभाग के लिए 63 एआरपी पदों का चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयन प्रक्रिया में 60 नंबर की लिखित परीक्षा, 30 नंबर का माइक्रो टीचिंग मूल्यांकन और 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
एआरपी बनने के लिए देनी होगी तीन चरणों की परीक्षा

अमेठी। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग में अनुकरण के लिए रखे गए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन यानी एआरपी के नए सिरे से चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में रिक्त हो रहे 63 पदों के सापेक्ष अब तक 73 आवेदन प्राप्त होने की बात कही जा रही है।

जिले के सभी ब्लॉकों में पांच-पांच एआरपी रखे गए हैं। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए एआरपी रखे जाते हैं। आगामी 31 मार्च को 63 एआरपी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। सिर्फ दो एआरपी ही ऐसे हैं जिनके कार्यकाल के अभी डेढ़ साल ही हुए हैं। इनके चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयन प्रक्रिया को काफी जटिल बनाया गया है। 60 नंबर की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद 30 नंबर का मूल्यांकन माइक्रो टीचिंग के आधार पर होगा। जबकि 10 नंबर इंटरव्यू के होंगे। इंटरव्यू में विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रत्येक चरण में उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। पहला चरण उत्तीर्ण करने के बाद ही अगले चरण में उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता अभिनव पांडे ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें