Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAccident on Purvanchal Expressway 9 Pilgrims Injured in Tempo Traveler Crash

पिकअप से टकराई मिनी बस, नौ यात्री घायल

Gauriganj News - शनिवार की सुबह, दिल्ली से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रेवलर मिनी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पिकअप से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस पर सवार पांच महिलाओं सहित नौ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को सीएचसी शुकुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप से टकराई मिनी बस, नौ यात्री घायल

शुकुल बाजार। संवाददाता शनिवार की सुबह दिल्ली से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही टेंपो ट्रेवलर मिनी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई। जिससे बस पर सवार पांच महिलाओं सहित नौ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सभी घायल दिल्ली के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।

शनिवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 50.6 पर दिल्ली से 15 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही टेंपो ट्रेवलर मिनी बस सामने जा रही पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप से टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप जहां सड़क किनारे पलट गई। वहीं बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में बस पर सवार पांच महिला समेत नौ श्रद्धालु घायल हो गए। चीख-पुकार पर एकत्र स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी यूपीडा पेट्रोलिंग टीम व पुलिस को दिया। इसके बाद पहुंची यूपीडा टीम ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस पर सवार सीमा, अमित प्रताप, के गोस्वामी, गणेश, महुवा, अंजली, शर्मीला, बविता व नीतू घायल हो गई। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना किया गया। वहीं यूपीडा की टीम ने एक्सप्रेस वे पर से बस व पिकअप को हटाकर आवागमन बहाल करवाया। बस पर सवार दीपक त्यागी ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे हम सभी 15 दर्शनार्थी दिल्ली के समयपुर बादली से अयोध्या व प्रयागराज के लिए मिनी बस से निकले थे। दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। छह लोगों को मामूली खरोंचें आई है। थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि दुर्घटना सुबेहा थाना क्षेत्र में घटित हुई है। घायलों का उपचार करवाकर दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें