अमेठी-अमेठी के लाल अभिषेक ने बढ़ाया जिले का मान
Gauriganj News - भादर के अभिषेक पाल ने राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड और 10 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। उन्होंने 5 किमी की दौड़ 13 मिनट 40 सेकंड...

भादर। जिले के ब्लाक भादर पूरे शुक्लान भेंवई निवासी अभिषेक पाल ने राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 5 किलोमीटर की दौड़ में गोल्ड और 10 किलोमीटर की दौड़ में सिल्वर पदक जीत का जिले का मान बढ़ाया है। 28वीं राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स कप 2025 का आयोजन केरल राज्य के महाराजा कालेज स्टेडियम कोच्चि में 21 से 25 अप्रैल तक किया गया है। प्रतिस्पर्धा में रेलवे,नेवी, पुलिस,आर्मी स्पोर्ट्स समेत दिल्ली,महाराष्ट्र,एमपी,हरियाणा, यूपी,राजस्थान समेत अन्य राज्यों के 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अभिषेक पाल ने रेलवे स्पोर्ट्स की तरफ से प्रतिभाग किया। अभिषेक पाल ने पांच किमी की दौड़ 13 मिनट 40 सेकंड में पूरी करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि 10 किमी की मैराथन दौड़ को 29 मिनट 14 सेकंड में पूर्ण करके दूसरा स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अभिषेक पाल की इस उपलब्धि पर शुरुआती कोच रहे कमलेश पाल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा दोनों प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने से अभिषेक का चयन एशियन प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिसका आयोजन अगले माह 27 से 31 मई के बीच साउथ कोरिया में होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।