Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gas tanker collided with tractor trolley in Lakhimpur one died due to being crushed 11 injured

लखीमपुर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराया गैस टैंकर, नीचे दबने से एक की मौत, 11 घायल

लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मितौली थाना क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और गैस टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के दौरान ट्रॉली पर गैस टैंकर पलट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीWed, 29 Jan 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराया गैस टैंकर, नीचे दबने से एक की मौत, 11 घायल

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल मितौली थाना क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और गैस टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के दौरान ट्रॉली पर गैस टैंकर पलट गया। इससे ट्रॉली पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। टैंकर से गैस रिसाव की वजह से लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग ब्लॉक कर दिया गया है।

फरधान थाना क्षेत्र के रहने वाले रमाकांत शुक्ला अपने ट्रैक्टर ट्राली से गांव के ही करीब 35 लोगों के साथ मौनी अमावस्या पर टेढ़ेनाथ धाम दर्शन जा रहे थे। इस दौरान लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहरपुर के पास सामने से आ रहे गैस टैंकर से ट्रैक्टर ट्राली टकरा गया। हादसे के दौरान गैस टैंकर ट्रॉली पर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्राली पलटने से उसमें सवार 60 वर्षीय कैलाश मिश्रा निवासी पचपेड़वा थाना फरधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 11 लोग जख्मी हो गए। बताते हैं कि कई बार कॉल करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सभी घायलों को डायल 112 से जिला अस्पताल भेजा गया है। टैंकर के नीचे एक बाइक भी दब गई है। बाइक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसे के बाद टैंकर से गैस रिसाव की आशंका में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। मौके पर मितौली, नीमगांव व हैदराबाद की पुलिस फोर्स लगी हुई है। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:अलीगढ़ में बाबा साहब की प्रतिमा हटाने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव
ये भी पढ़ें:खुदकुशी का मैसेज भेज युवक ने लगाई फांसी, तीन महीने पहले ही हुई थी दूसरी शादी

बाराबंकी में ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक

उधर, 28 जनवरी को बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा उसका पति बाल-बाल बच गया। पुलिस के मुताबिक़ मोहम्मदपुर खाला के ग्राम सौरंगा निवासी संकेश कुमार प्रजापति (30) अपनी 27 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी और डेढ़ साल की बेटी काव्या के साथ सीतापुर के महमूदाबाद में एक कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहे थे।

इस दौरान कैथा गांव के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटी सड़क पर गिरी और ट्रैक्टर का पहिया उनको रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को समीप के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला को गंभीर हालत में सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें