Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Treatment Plant Workers Leave Due to Delays Caused by Kumbh Mela

काम ठप होने से भाग रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के श्रमिक

Gangapar News - काम न होने से भाग रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पकरी सेवार में काम करने वाले श्रमिक मेजा। पकरी सेवार गंगा घाट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
काम ठप होने से भाग रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के श्रमिक

पकरी सेवार गंगा घाट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों में 50 फीसदी कामगार काफी लंबे इंतजार के बाद घर वापस चले गए, कई श्रमिकों ने बताया कि महाकुम्भ की वजह से कंकरीट सहित अन्य भारी सामान साइड तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे काम प्रभावित हो रहा है। दो माह पहले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में केमिकल हाउस, फिल्टर हाउस सहित अन्य कार्य तेजी पर चल रहा था, 14 जनवरी के बाद कंकरीट सहित अन्य सामान रुक गया है। जिससे इंटक वेल सहित अन्य कार्य में बाधा पहुंच गई है। निर्माण कार्य में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, सहित विभिन्न प्रान्तों के श्रमिक काम करने पहुंचे थे, जो काम न होने से कई दिनों तक बैठ कर समय बिताने के बाद अब अपने वतन को चले गए। बताते चले कि पकरी सेवार गांव के स्वामी पगलानंद स्वामी आश्रम से कुछ दूर वाटर ट्रीटमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है, इस कार्य का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी को मिला है। अस्सी फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, बीस फीसदी काम महाकुम्भ की वजह से प्रभावित हो गया। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखा है। जल जीवन से संबधित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मेजा, उरुवा, मांडा, कोरांव ब्लॉक के लगभग 395 गांवों को पेयजलापूर्ति की जानी है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों तक पानी भेजने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, ओवर हेड टैंक का निर्माण चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें