सचिव मंडी समिति ने पेयजल व्यवस्था करावाई दुरुस्त
Gangapar News - सचिव मंडी समिति ने पेयजल व्यवस्था करावाई दुरूस्तमेजा। नवीन मंडी समिति सिरसा मेजारोड में काफी दिनों से चली आ रही पेयजल समस्या समिति के सचिव महेन्द्र कु

नवीन मंडी समिति सिरसा मेजारोड में काफी दिनों से चली आ रही पेयजल समस्या समिति के सचिव महेन्द्र कुमार ने सुलझा दी। व्यापारी नेता आलोक शुक्ल ने बताया कि मंडी समिति में पेयजल की समस्या काफी दिनों से बनी हुई थी। समिति निर्माण के समय करोड़ों रुपये से निर्मित पेयजल योजना का संचालन ठप हो गया था, दूर दराज से मंडी में पहुंचने वाले व्यापारियों व ग्राहकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था, समस्या का समाधान करते हुए सचिव ने मंडी के खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत करवा दी। बता दें कि मंडी समिति सिरसा मेजारोड में आसपास ही नहीं गैर जनपदों व प्रान्तों के व्यापारी सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री लेकर पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।