Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Supply Crisis in Mejha Villagers Demand Action on Broken Pipelines

मेजा में पेयजल समूह से नहीं हो रही आपूर्ति

Gangapar News - चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ कर रहा जल निगम, पेयजल समूह से नहीं हो रही पेयजलापूर्ति मेजा। एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार करोड़ों रूपए खर्च कर देश

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
मेजा में पेयजल समूह से नहीं हो रही आपूर्ति

एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर देश के विभिन्न प्रदेशों में जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपये से जगह-जगह ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवा रही है, तो वहीं दूसरी ओर मेजा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाखों करोड़ों रुपये से निर्मित निर्मित पेयजल समूह योजना उपभोक्ताओं के लिए सफेद हाथी सिद्ध हो रही है। पकरी सेवार, लखनपुर, डेलौहा, रामनगर, परानीपुर, मेजा खास सहित दर्जनों से अधिक ऐसी पेयजल योजनाएं हैं, जो या तो पूरी तरह से बंद पड़ी है, या जो चल रही हैं तो निर्धारित गांवों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

पकरी सेवार में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तो चल रहा है, लेकिन अभी तक पकरी सेवार में पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी। इस गांव में यही कहावत चरितार्थ हो रही है, चिराग तले अंधेरा। पकरी सेवार के शंभूचक गांव निवासी राजबहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक गिरीश चन्द्र उर्फ गामा पांडेय की पहल पर शासन ने पकरी सेवार, शम्भूचक, दुबेपुर में शुद्ध पानी सप्लाई के लिए एक दशक पूर्व पकरी सेवार के गंगातट पर स्थित बाबा कुटेश्वरनाथ के दक्षिण पेयजल समूह की स्थापना करवाई। स्थापना के लगभग छह महीने बाद दुबेपुर, पकरी सेवार, शम्भूचक को जाने वाली पाइप लाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिससे गॉवों को पीने का पानी नहीं पहुंच सका। शिकायत तो कई बार जल निगम के इंजीनियरों से की गई, लेकिन कुछ न हो सका। पकरी सेवार के गोपीनाथ तिवारी, लल्लन तिवारी ने बताया कि बाबा कुटेश्वरनाथ धाम के दक्षिण खाली पड़ी लगभग 19 बीघे जमीन पर वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। इस प्लान्ट से तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन पकरी सेवार, शम्भूचक, दुबेपुर गांवों तक पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था के द्वारा गॉवों में बिछाई गई पाइप लाइन को ध्वस्त कर दिया गया। इस ध्वस्त पाइप लाइन के स्थान पर दूसरी पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी। जिससे पेयजल समूह से चारों गांवों को होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित है। इस गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। अधिकांश सरकारी हैन्डपम्प खराब पड़े हैं। लोग पानी के लिए सुबह से शाम तक इंतजाम करने लगे रहते हैं। दो दिन पूर्व मंगलवार को कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट पकरी सेवार का निरीक्षण करने पहुंचे थे उस समय पकरी सेवार से पहुंचे, ग्रामीणों ने पकरी सेवार दुबेपुर शम्भूचक में पाइप लाइन बिछाये जाने की का मामला अधिषासी अभियंता प्रवीण कुट्टी के सामने जोरदारी से उठाया, सांसद के सामने उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चारों गॉवों में जल्द ही पाइप लाइन बिछा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें