Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis Emerges in Manda Hills Due to Lack of Rainfall

मांडा के पहाड़ी गांवों में अभी से शुरू हो गया पेयजल संकट

Gangapar News - मांडा। अपेक्षित बरसात न होने से मांडा के पहाड़ी गांवों में अभी से जलस्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 7 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
मांडा के पहाड़ी गांवों में अभी से शुरू हो गया पेयजल संकट

अपेक्षित बरसात न होने से मांडा के पहाड़ी गांवों में अभी से जलस्तर काफी नीचे चले जाने से पेयजल संकट शुरु हो गया है। गांवों के ज्यादातर हैंडपंप व कुएं निष्क्रिय हो चुके हैं और कुओं का पानी मटमैला हो गया है। मांडा दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में बसे उपरौध क्षेत्र के बेलहा कला गांव के ज्यादातर हैंडपंप जलस्तर काफी नीचे चले जाने से अभी से पानी देना बंद कर दिये हैं। बेलहा कला गांव में चिंतामणि के दरवाजे पर लगा इकलौता हैंडपंप ठीक होने के कारण गांव के लोगों का इस हैंडपंप पर भीड़ लगी रहती है। दूर से आकर महिलाएं सिर पर पानी लिए इस हैंडपंप से दूर स्थित अपने घर जाती हैं। तालाबों और नदी में पानी न होने से पालतू पशुओं व मवेशियों के लिए भी अभी से चारे पानी का संकट शुरु हो गया है। हर साल इन पहाड़ी गांवों में मार्च महीने के अंत तक पेयजल संकट शुरु होता था, लेकिन इस बार बरसात न होने और समय से पहले तेज धूप होने से अभी से पेयजल संकट शुरु हो गया है। केवल बेलहा कला ही नहीं, बल्कि उपरौध क्षेत्र के डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतों में अभी से पेयजल संकट शुरु हो गया है। इन गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि यदि उपरौध राजबहा से संबंधित उपरौध क्षेत्र की नहरों में पानी रहा होता,तो इन गांवों का जलस्तर इतने जल्दी नीचे न जाता। गांव के तमाम लोगों ने मांडा ब्लॉक व तहसील में प्रार्थना पत्र देकर सांसद, विधायक सहित विभिन्न कोटे से गांव लगे व निष्क्रिय हो चुके हैंडपंप के मरम्मत की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें