Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Cooler Scam in Manda 10 Years of Inaction on Defunct RO System

विधायक निधि से थाना परिसर में लगा आरओ दस साल से खराब

Gangapar News - मांडा। दस साल पहले विधायक निधि से मांडा थाने के आवासीय परिसर में लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 Feb 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
विधायक निधि से थाना परिसर में लगा आरओ दस साल से खराब

दस साल पहले विधायक निधि से मांडा थाने के आवासीय परिसर में लगा वाटर फ्रीजर दस घंटे भी नहीं चला और न ही कार्यदायी संस्था के खिलाफ कोई जांच या कार्यवाई ही हुई, जिससे लोगों में तरह तरह की चर्चा है। दस साल पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन विधायक मेजा गिरीश चंद्र उर्फ गामा पांडेय के विधायक निधि से मांडा ब्लॉक के सामने मांडा थाने के आवासीय परिसर में साढ़े सात लाख रुपये के लागत से एक वाटर फ्रीजर आरओ लगाया गया। इसके उद्घाटन अवसर पर तत्कालीन विधायक गामा पांडेय ने आरओ चलाया, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद से आज तक यह वाटर फ्रीजर दोबारा नहीं चल पाया। उद्घाटन अवसर पर तत्कालीन विधायक ने कहा था कि इस मशीन से अब मांडा थाने व ब्लॉक के कर्मचारियों व फरियादियों को बीस रुपये बोतल का पानी नहीं खरीदना होगा, लेकिन उद्घाटन के बाद से आज तक कभी भी इस फ्रीजर से एक बूंद भी पानी नहीं निकला। इस दौरान भाजपा व वर्तमान सपा विधायक को भी खबरों के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन विधायक निधि से लगे इस वाटर फ्रीजर के मामले में हुए घोटाले में जांच तो दूर, कार्यदायी संस्था निर्माण शाखा जल निगम व सिंचाई विभाग के संबंधित ठेकेदार के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही यह मशीन बन पायी। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर मांडा थाने के कीमती जमीन में लगे इस विशालकाय वाटर फ्रीजर से निरर्थक जमीन घेरी गई है। मामले में तमाम ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सामाजिक संगठनों ने निष्पक्ष जाँच और वाटर फ्रीजर ठीक कराने की मांग की है, ताकि इसका लाभ आम लोगों व ब्लॉक तथा थाने के कर्मचारियों को मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें