दो पक्षों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़, आठ पर मुकदमा
Gangapar News - बेलहट गांव में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष ने घर पर हमला कर नकदी और जेवर लूट लिए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आठ लोगों के खिलाफ...
थाना क्षेत्र के बेलहट गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के लोग 10-15 की संख्या में आए और घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की साथ ही नकदी व जेवर भी उठा ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को थाने उठा लाई। मामले में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध शांति भंग में चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया है। बेलहट गांव के मजरा हरियरी के रहने वाले देवी शंकर पुत्र मनिराज व बालकृष्ण पुत्र भाई लाल के द्वारा शनिवार को दोपहर में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव के ही बबलू पुत्र साजन, साहब लाल पुत्र रुगुल, गुड्डू पुत्र रुगुल, मिश्रीलाल व इनका बेटा सहित 10 लोग से अधिक अज्ञात रात 8 बजे के करीब अचानक नशे में घर पर चढ़ आए और गालियां देते हुए घर के अंदर घुसकर मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।