90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बढ़ाया मान
Gangapar News - करमा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने

यूपी बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने अपने मातापिता का नाम रोशन किया है। बलापुर निवासी अजय गुप्ता के पुत्र अर्पित गुप्ता ने कड़ी मेहनत कर हाईस्कूल परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। अर्पित गुप्ता कमला स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। इसी विद्यालय में पढ़ाई कर रही पुरई का पूरा करमा के ध्यान सिंह की पुत्री साक्षी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। साक्षी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईएएस परीक्षा पास करना चाहती है। करमा के बड़गोहना खुर्द निवासी सुरेश चंद्र की पुत्री सपना ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक अनिल विश्वकर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।