सैदाबाद में कार की टक्कर से किशोरी की मौत
Gangapar News - सैदाबाद के बीदा गांव में एक किशोरी पूजा, अपने पिता के साथ ठेलिया से पुआल ले जाते समय अनियंत्रित कार की चपेट में आ गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता घायल हो गए। पुलिस ने शव...
सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीदा गांव में पिता के साथ ठेलिया से घर पुआल ले जा रही किशोरी श्रद्धालुओं को ले जा रही अनियंत्रित कार की चपेट में आ गई। घटना में किशोरी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बींदा गांव निवासी राजेश कुशवाहा किसान हैं। बीदा गांव में धोकरी लीलापुर सड़क के किनारे घर है। सड़क के दूसरे किनारे रखे पुआल को पिता पुत्री ठेले पर लादकर घर ले आ रहे थे। महाकुम्भ से लौट रही अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए। सिर में चोट लगने से राजेश की सत्रह वर्षीय पुत्री पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश को भी चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण ह्रदयविदारक घटना देख आक्रोशित हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सैदाबाद चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने कार चालक को आक्रोशित ग्रामीणों के कब्जे से बमुश्किल बचाया। मृतक पूजा दो बहनों में छोटी थी। घटना के बाद मृतक की बड़ी बहन लक्ष्मी, मां व पिता राजेश का रो-रोकर बुराहाल है। मामले में हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि कार झारखंड की है। चालक पुलिस हिरासत में है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।