Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTraffic Flow Unhindered in Manda Area Despite Truck Restrictions in Mirzapur

मांडा के राजमार्गों पर वाहनों का आवागमन रहा जारी

Gangapar News - मांडा क्षेत्र में ट्रकों को मिर्जापुर में रोकने के बावजूद यातायात सुचारू रहा। शनिवार सुबह प्रयागराज मिर्जापुर व बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही निर्बाध थी। जिगना थाना क्षेत्र में ट्रकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 15 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
मांडा के राजमार्गों पर वाहनों का आवागमन रहा जारी

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रकों को मिर्जापुर क्षेत्र में ही रोक लिये जाने से मांडा क्षेत्र में यातायात सुगम रहा। शनिवार सुबह प्रयागराज मिर्जापुर व बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर प्रयागराज से आने व जाने वाले वाहनों का निर्बाध रूप से आवाजाही जारी रहा।

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में ही ट्रकों को प्रयागराज जाने से रोक दिया गया था। मांडा क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर सीमा पर किसी भी वाहन को रोका नहीं गया। मांडा रोड से प्रयागराज व मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहन लगातार आते जाते रहे। मांडा रोड से दिघिया तक कहीं भी पुलिस नहीं रही। इसी तरह बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज, मांडा खास बाजार में भी वाहनों का आवागमन अनवरत जारी रहा। प्रयागराज से विभिन्न प्रांतों के विभिन्न तरह के छोटे बड़े वाहन चर्चा के विषय बने रहे। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर बिहार, उड़ीसा व बंगाल के ज्यादातर वाहन देखे गए। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के वाहनों का तांता लगा रहा। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजमार्ग के दुकानदारों को दुकानों के सामने वाहन खड़े करने से मना कर दिया गया था। दुकानदारों के अपेक्षित सहयोग से शनिवार को भी वाहनों का आवागमन सुचारू रुप से जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें