कॉलेज के टॉपरों को किया गया सम्मानित
Gangapar News - करनाईपुर। विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र में स्थित विद्यालय में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं

विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र में स्थित विद्यालय में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में कॉलेज में टॉप किए छात्र/छात्राओं को चन्दन लगाकर माला पहनाकर मुह मीठा कराया और उनके उज्जल भविष्य की कामना की। आरएस आनन्द हुबराजी संवारी संस्कार इंटर कॉलेज मैलहा में इंटर की परीक्षा में राखी मौर्या 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया। हिमांषू यादव, आदित्य कुमार पटेल, मनीष कुमार पटेल, मो अयान, रिशिका जायसवाल, सौरभ मौर्य, षुभम् मौर्य, रुचि मौर्य, षिवमृ यादव, अविनाश कुमार बिन्द, आदित्य भारती, सोनू यादव, रिमझिम मौर्य आदि अच्छे अंकों से सफल रहे। हाईस्कूल में रिया मौर्य ने 92.17 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप पर रहीं। सभी छात्र/छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसजीवन मौर्य व प्रबंधक कमलेश देवी ने बधाई एवं शुभकमना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।